निज संवाददाता
भोपाल, 16 जनवरी। मध्यप्रदेश रोज सोसायटी एवं संचालनाय के तत्वावधान में आयोजित 37वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं में भेल उद्योग एवं कारखाने में स्थित कई उद्यानों ने पुरस्कार अर्जित किये।
जानकारी के अनुसार बड़े उद्यान की श्रेणी में गुलाब गार्डन बरखेड़ा को सैकेंड प्राइज से नवाजा गया है। इस गार्डन की देखरेख टाउनशिप के सिविल डिपार्टमेंट द्वारा की जाती है। मध्यम उद्यान श्रेणी में कारखाना सिविल निरीक्षण द्वारा देखरेख किये जाने वाले कारखाने के ट्रेक्शन ब्लाक स्थित उद्यान को भी द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके साथ ही लघु श्रेणी में भेल भवन उद्यान को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस उद्यान की देखरेख बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा की जाती है। कट फ्लावर श्रेणी में उद्योग नगरी के विभिन्न पार्कों को चार प्रथम तथा पांच द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। लघुतम श्रेणी में अल्कापुरी निवासी प्रीति मिश्रा को प्रथम एवं बेस्ट ट्राफी प्राप्त हुआ। इसी श्रेणी में चारूल पागारिया जीपी पटेल संगीता देउता एवं अन्नपूर्णा कुमार को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।