सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 16 जनवरी। राजधानी के चांदबड़ स्थित आर्य इंडेन गैस एजेंसी संचालक ने एक उपभोक्ता के दस सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर हड़प लिए। उपभोक्ता को जब इसका पता चला तो उसने मामले की शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच में एजेंसी संचालक द्वारा दस गैस सिलेंडर हड़पने का खुलासा हुआ है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने केस दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश कर दिया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता को सब्सिडी वाले सिलेंडर मुहैया कराए जाने चाहिए।
सिकंदराबाद निवासी रवि प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुंदरलाल साहू के नाम से मेसर्स आर्य इंडेन गैस एजेंसी संचालक से वर्ष.2016.17 में दो सिलेंडर सब्सिडी वाले लिए थे, जबकि एजेंसी संचालक ने सुंदरलाल साहू के नाम से 12 सिलेंडर लिए हैं, जिसकी सब्सिडी बैंक खाते में जमा है। ऐसे में एजेंसी संचालक ने दस सिलेंडरों को बाजार में बेचा है। जांच में पता चला है कि ग्राम सिकंदराबाद में एजेंसी का गोदाम है। जहां से बिना घर पहुंचाए लोगों से अतिरिक्त 8 रुपए लिए गए हैं। जिसके आधार पर एजेंसी संचालक पर केस दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव ने बताया कि एजेंसी संचालक की शिकायत पर जांच की गई थी, जिसमें उपभोक्ता को सब्सिडी वाले सिलेंडर देने की बात कही गई है।
गैस कनेक्शन देने वार्ड कार्यालयों में लगे शिविर
उज्ज्वला योजना के तहत जिले की करीब 70 हजार महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाए गए, जिसमें गैस एजेंसी संचालकों को भी शामिल किया गया है। इसमें ऐसी महिलाओं की भी तलाश की जा रही है, जिनके नाम और पते गलत हैं। ऐसी करीब 50 हजार महिलाएं हैं। खाद्य विभाग ने जिले की सभी राशन दुकान संचालकों को भी केरोसिन लेने वाले लोगों को वार्ड कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।