भोपाल, 16 जनवरी। बांधवगढ़ टाईगर रिर्जव में विद्याथियों को वनों को बचाने और पर्यावरण बचाने का पाठ पढ़ाया गया। अनुभूति कैम्प में बच्चों को टाईगर रिर्जव में बाघों के दिदार कराए गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अनुभूति कार्यक्रम का समापन के दौरान मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक भाजपा कार्यकर्ता नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग दो हजार बच्चे शामिल हुए। कैम्प में आए बच्चों को टाइगर दिखाए गए। बच्चे पार्क में भ्रमण के दौरान अनुभूति कैम्प में बच्चों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन के अंतर्गत सिसैया में भोजन कराया गया और बच्चों के द्वारा नृत्य ज्ञान एवं परीक्षाएं दी गई और कुछ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया