जब दबंग अधिकारी को बोलना पड़ा- सॉरी

नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों पर चालान करने की भोपाल यातायात पुलिस की कार्रवाई अच्छे-अच्छों की मुसीबत का सबब बनी हुई है, लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि इस विभाग के दबंग अधिकारी को ही मुंह की खानी पड़ी। आम हो या खास, आजकल किसी व्यक्ति की गाड़ी यदि कहीं दो मिनट के लिए भी खड़ी मिल जाए तो तुरंत चालान की कार्रवाई कर दी जाती है। पिछले दिनों मंत्रालय की एक वरिष्ठ महिला आईएएस की गाड़ी का इस दबंग अधिकारी ने चालान बना दिया। गाड़ी महिला आईएएस अधिकारी के बच्चे चला रहे थे, लिहाजा घर आकर चालान की पर्ची ‘मम्मीÓ के हाथों में पकड़ा दी। महिला अफसर ने आव न देखा ताव, उक्त अधिकारी को फोन लगाया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिला अफसर की मानें तो उक्त अफसर ने फोन पर ही करीब 20 बार मैडम को सॉरी बोला और चूंकि चालान की पर्ची कट चुकी थी, लिहाजा अपनी जेब से मैडम की कार का चालान भरकर जान छुड़ाई। … खबरची