पाक सीमा में घुसकर मारे 7 सैनिक, 6 आतंकी भी ढेर

श्रीनगर, 16 जनवरी। आर्मी-डे पर भारतीय सेना ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी के कोटली सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 पाकिस्तानी सेना के जवानों को ढेर कर दिया और चार पाकिस्तानी सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। भारतीय सेना की ओर से अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के जांदरोट और कोटली इलाके में तबाही मचाई। दावा किया जा रहा है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 4 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं इसमें पाक चौकियों को भी भारी नुकसान भी हुआ है। बता दें कि भारतीय सेना के 70वें आर्मी-डे पर जनरल बिपिन रावत ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेताया और कहा कि अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। रावत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रावत ने कहा कि घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए पाकिस्तान की ओर से मदद मिलती है, इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है और जरूरत पढ़ी तो हर संभव कदम उठाया जाएगा।
रावत ने कहा कि आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए कई चरणों में सेना को आधुनिक करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। लड़ाई की क्षमता में बढ़ावा से लेकर हवाई निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।
गृहमंत्री ने दी सेना को बधाई: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षाबलों की ओर से की गई इस कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारी सेना बधाई की पात्र है। आर्मी-डे पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर जैसी घटनाएं लगातार की जा रही हैं, जिसके जवाब में हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे दुश्मनों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे। पाकिस्तान की सेना घुसपैठ की मदद करती रहती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई की जाएगी।
पाक की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए हम तैयार: बिपिन रावत: 70वें आर्मी डे के मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दिल्ली के कैंट परेड ग्राउंड में जवानों को मेडल्स देकर सम्मानित किया, इस मौके पर सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का हम प्रभावी तरीके से जवाब देते हैं और अगर हमें विवश किया गया तो हम दुश्मन के खिलाफ और कड़े कदम उठाएंगे।
रावत ने कहा कि घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए पाकिस्तान की ओर से मदद मिलती है, इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है और जरूरत पढ़ी तो हर संभव कदम उठाया जाएगा। रावत ने कहा कि आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए कई चरणों में सेना को आधुनिक करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। लड़ाई की क्षमता में बढ़ावा से लेकर हवाई निगरानी भी बढ़ाई जा रही है। इससे पहले भारतीय सेना दिवस के मौके पर सेना के थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा और वायुसेना वीएम धनौआ ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।