कलेक्टरी की आड़ में चुनाव की तैयारी

मध्यप्रदेश के एक जिले में पदस्थ कलेक्टर साहब इन दिनों कलेक्टरी की आड़ में चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। ये कलेक्टर साहब लगभग तीन माह बाद रिटायर हो रहे हैं, और उनके जिले की एक विधानसभा में करीब 60 हजार मतदाता आदिवासी वर्ग से हंै और साहब भी आदिवासी हंै। इसलिए वे अधिकतर उक्त विधानसभा में जाते हैं और रात्रि विश्राम करके गांव वालों से संपर्क बढ़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है यह जिला राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है और यहां पर आरएसएस द्वारा जल्द ही एक हिन्दू सम्मलेन भी होने वाला है। कलेक्टर साहब की मेहनत से लगता है कि उन्हें किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी से टिकट मिलना लगभग तय-सा हो गया है। इसलिए वे इन दिनों उक्त विधानसभा में संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों के लिए ‘सब कुछÓ पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।
… खबरची