मां को डर है कि मैं उसके टुकड़े कर दूंगा!

सर, मैं अपनी माँ को कैसे मार सकता हूँ…
सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 17 जनवरी। साहब , मेरी मां कहती है कि तू मुझे जहर देकर मार देगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके बोरे में भर कर कहीं फेंक आएगा। सर में ऐसा क्यों करूँगा उन्होंने मुझे पैदा किया है मेरी मां है भला में उसे क्यों मारूंगा। दरअसल मेरी मां को फोबिया होगया है और वह मेरे साथ रहने में डरने लगी है।
वीआईपी रोड खानू गांव निवासी याकूब खान ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में बताया की उसकी माँ जमील बी को पिछले कई महीनों से यह डर सताने लगा है कि में उसकी हत्या कर दूंगा। मां ने इस मामले में कोहेफिजा थाने समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को मेरे खिलाफ शिकायत भी की है।जिसकी वजह से आए दिन मुझे थाने के चक्कर लगाना पड़ते हैं।
याकूब के कहना है कि उसके स्वर्गीय पिता रहमान ने मां के नाम छोला इलाके में एक मकान दिया है जिसमे याकूब की बुआ और चाचा रहते हैं। याकूब के मुताबिक मां अगर वहां जाकर रहेगी तो उसका दिल बहलेगा और उसका फोबिया दूर हो जाएगा। जनसुवाई कर रही अपर कलेक्टर दिशा नागवंशी से याकूब ने कहा कि वह इस दौरान मां का पूरा खर्च उठाएगा और जब मां ठीक हो जाएगी तो उसे वापस अपने पास ले आएगा। अपने आवेदन में याकूब ने आशंका जाहिर की है की अगर मां ने कुछ उल्टा सीधा कर लिया तो उसकी परेशानी बढ़ जाएगी। इसलिए उसने जनसुनवाई में आवेदन देकर मां को छोला वाले मकान में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। मामले में अपर कलेक्टर नागवंशी ने बैरागढ़ एसडीएम को जांच करने के आदेश दिए हैं।