भोपाल, 1७ जनवरी। हुज़ूर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि बुजुर्गों के मार्गदर्शन में किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं हो सकता। आपके अनुभव समाज की उन्नति का मूल कारक है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से समाज की उन्नति होने से कोई नहीं रोक सकता। गांव के चबूतरे पर आपकी उपस्थिति गांव को सुरक्षा की अनुभूति प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से आज समाज के उत्थान के क्षेत्र में काम कर रही है। पंडित जी के आदर्शो से आज भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने वृद्धजनों को तीर्थ भेझने का काम किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों वृद्ध जन देश के अनेक तीर्थो पर जाकर दर्शन कर चुके है। विधायक श्री शर्मा ने यह बात मकर संक्रांति के अवसर पर जय हो सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित वृद्ध जन सम्मान समारोह रातीबड़ में कही।
समिति के अध्यक्ष एवं फंदा भाजपा मंडल के महामंत्री मनोज काम्बार ने बताया कि वृद्ध जन सम्मान समारोह में विधायक द्वारा आस पास की पंचायतो से पधारे लगभग 500 वृद्ध जनो को शॉल भेंट कर चरण वंदना की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वश्री रमेश वर्मा, फंदा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, बाबूलाल मस्ताना, हेमंत बिरथीरिया ,राजेन्द्र नागर, वीरेंद्र मारण,मुकेश रजक , सरपंच अन्नू बिरथीरिया, सरपंच राजेश पठारिया, पप्पू महाकाल, सरपंच लीलाकिशन पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे।
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने कभी किसी चुनावी सभा में यह नहीं कहा कि आप मुझे विधायक के रूप में चुने क्योंकि मुझे आपका बेटा और भाई कहलाने में जो आनंद की अनुभूति होती है वह अकल्पनीय है। आप सभी वरिष्ट जनो के मार्गदर्शन में हुज़ूर विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। आगे भी आप जो आदेश देंगे उनको पूरा करने में कोई कसर नही छोडूंगा।