न्याय के लिए पुलिस के खिलाफ लामबंद होगा समाज

विशेष संवाददाता
भोपाल,17 जनवरी। अनुपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा में मिलहु के साथ हुई मारपीट के दौरान गंभीर चोटे आने से मिलहु की मौत हो गई और इस मामले को पुलिस कर्मियों द्वारा दबाने की शिकायत आज पीडि़त परिवार सहित गांव के आधा सैकड़ा लोगों द्वारा पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला से की गई। जिसमे उल्लेख किया है कि मृतक के परिवार पर अनावश्यक दबाव बनाकर मामले को दबाने की कोशिश लगातार स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
जिसकी शिकायत मृतक मिलहु केवट की पत्नी चंदा केवट द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक अनुपपुर को कई बार की गई है। पीडि़त परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के वीडियो पुटेज क्यों नहीं देखे है। उनका कहना है कि बिजुरी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस कर्मियों द्वारा मिलहु की गंभीर रूप से पिटाई की गई जिससे मिलहु के सर ,हाथ, पैर पर व गर्दन पर गंभीर चोट आई थी। जिसके विरोध में आज बुधवार को पुलिस मुख्यालय के सामने न्याय के लिए मृतक मिलहु केवट का परिवार , ग्रामवासी सहित केवट समाज के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।