बिग बॉस विजेता बनी शिल्पा

मुंबई। बिग बॉस-11 का खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है। शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस के बाद अब उनका आधा समय फैंस का शुक्रिया अदा करने में जाएगा। फिर मैं होलीडे पर जाऊंगी। मैंने बहुत काम किया है।हिना खान के साथ शो में उनकी केमिस्ट्री दोस्ती-दुश्मनी भरी रही। शिल्पा ने कहा, हिना से मुझे कोई दिक्कत नहीं रहीं। घर में अंदर काफी कुछ हो जाता है। काफी लोगों ने मुझे कहा कि हिना काफी डेंजर हैं। ऐसा भी हो सकता है कि उनकी वजह से मेरा गेम स्ट्रॉन्ग हुआ। शिल्पा ने पुराने विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सीरियल नहीं छोड़ा था।