दुबई, 17 जनवरी। आईसीसी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने यह जुर्माना आचारसंहिता उल्लंघन के लिए लगाया है। इस जुर्माने के कारण कोहली की मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा कट जाएगा। आईसीसी के अनुसार विराट ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नियमों का उल्लंघन किया जिसके चलते उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। कोहली को आइसीसी ने लेवल एक का दोषी पाया गया है। और इसके लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिलेगा।
द. अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर में कोहली बार-बार अंपायर माइकल गॉग से शिकायत कर रहे थे कि मैदान गीला होने की वजह से गेंद गीली हो रही है। अंपायर ने जब कोहली की बात को अनसुना कर खेल को जारी रखा तो कोहली ने गुस्से में आकर गेंद जमीन पर पटक दी। कोहली को अपने गुस्से का खामियाज़ा 25 फीसद मैच फीस गंवा कर उठाना पड़ा।
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सत्र का खेल रोके जाने को लेकर विराट काफी नाराज नजर आए थे। दरअसल, मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाला पर जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो 5 ओवर बाद फिर खेल रुका। इस बार खेल बारिश की बजाय फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोका। इससे विराट गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में जा पहुंचे। विराट ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई थी। बाद में कोहली ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली। इसलिए अब मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।