मेसी ने सबसे अधिक गोल का रिकार्ड बनाया

बार्सिलोना, 17 जनवरी। बार्सिलोना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने सबसे अधिक गोल करने की उपल्ब्धि अपने नाम की है। मैसी ने रियाल सोसिएदाद के खिलाफ स्पैनिश लीग मुकाबले में गोल करने के साथ ही यूरोप में किसी एक क्लब की ओर से सबसे अधिक गोल करने का जर्मन खिलाड़ी गेर्ड मुलर का रेकॉर्ड तोड़ दिया। मेसी ने लेवांते के खिलाफ खेलते हुए ला लीगा में अपना 400वां मैच पूरा किया था और अब उन्होंने सोसिएदाद के खिलाफ गोल करते हुए मुलर के 365 गोलों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले मुलर ने जर्मन लीग में बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए 365 गोल किए थे।