मुम्बई, 1७ जनवरी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने कार्तिक को जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऋद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में शामिल किया है। इस प्रकार आठ साल बाद कार्तिक की टीम में वापसी हुई है। कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, अखिल भारतीय चयन समिति ने साहा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए कार्तिक को शामिल करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने कहा कि दोनों टीमों के बीच न्यूवांडर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही कार्तिक टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। इसका कारण यह है कि सेंचुरियन में जारी दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही दिन साहा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। वह बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। एक बयान में कहा गया, गुरुवार को टीम के साथ अभ्यास के दौरान साहा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर ध्यान रख रही है।