कलेक्टरी मत बताइए

वन विभाग में पदस्थ एक आईएफएस अधिकारी ने कलेक्टर से कहा- साहब हमें कलेक्टरी मत बताइए, आपने नियम-कानून का उल्लंघन किया है। दरअसल वन विभाग की जमीन में कलेक्टर आवास बन रहा है, रिकार्ड में वह भूमि वन विभाग की है, बावजूद राजस्व विभाग अपनी जमीन बताकर कलेक्टर आवास का निर्माण करवा रहा है। मामले में रोक लगाने गई महिला आईएफएस अधिकारी ने कलेक्टर से कहा- साहब हमें कलेक्टरी मत बताइए हम तो नियम की बात कर रहे हैं। महिला अधिकारी से नाराज कलेक्टर द्वारा मुख्यालय को लिखे पत्र में शिकायतों का पुलिंदा भेजा है। गौरतलब रहे कि वन भूमि में हुए कब्जे की बात की जानकारी महिला अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। वन विभाग के एक अधिकारी बोले सरकार में ईमानदारी से कार्य वाली महिला का बार-बार तबादला करना न्यायोचित नहीं है।
….खबरची