छत्तीसगढ़ निवेश के लिए सबसे बेहतर राज्य: डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 16 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आज का आस्ट्रेलिया दौरा बेहद खास है। निवेश के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने आस्ट्रेलिया पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मेलबर्न में इन्वेस्टर मीट में शिरकत की। मेलबर्न में आयोजित इस छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित किया और उन्हें अलग-अलग सेक्टरों में छत्तीसगढ़ में निवेश की परिस्थितियां नीतियां और संभावनाओं के बारे में निवेश की जानकारी दी। मेलबर्न में आयोजित इस निवेशकों के सम्मेलन में 100 से ज्यादा निवेशक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह बाद में निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात भी की।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लेजिसलेटिव काउंसिल आफ विक्टोरिया के प्रेसिडेंट ब्रूसी एटकिनसन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और एटकिनसन की लंबी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने एटकिनसन को बताया कि इज एंड डूइंग बिजनेस में बेहतर काम की वजह से छत्तीसगढ़ ने निवेश के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं हासिल की हैं। मुख्यमंत्री ने ब्रसी एटकिनसन को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया साथ ही निवेश का भी आफर दिया।
मुख्यमंंत्री रमन सिंह का आस्ट्रेलिया में पहला दिन काफी व्यस्त गुजरा। आस्ट्रेलिया पहुंचते ही मुख्यमंत्री की मुलाकात काउंनसलेंट जनरल से हुई दोनों के बीच निवेश को लेकर लंबी चर्चा हुई। 24 जनवरी तक आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह सिडनी, पर्थ, मेलबोर्न जाएंगे, वहां इस दौरान वो लॉजिस्टिक, पार्लियामेंट्री सिकरेट्री के साथ बैठक करेंगे। अलग-अलग जगहों पर उनकी 70 से अधिक डेलीगेट के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा होगी। टीम रमन माइनिंग में इंवेस्टमेंट की संभावनाएं टटोलने ऑस्ट्रेलिया जा रही है। वहां मेलबोर्न, सिडनी और कैनबरा की विजिट करेगी, जहां इंवेस्टर्स मीट आयोजित है। तीनों इंवेस्टर्स मीट में सीएम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने अपने आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है, वे वहां के उद्योगपतियों से वन-टू-वन भी मुलाकात करेंगे। इंवेस्टर्स मीट के लिए उद्योग विभाग बड़ी तैयारी करके जा रहा है। खुद सीएम ने इंवेस्टर्स मीट का प्रेजेटेंशन देखा है।