आज से थमेंगे 2500 बसों और 5000 स्कूल वैन के पहिए

सिटी रिपोर्टर
भोपाल, 1७ जनवरी। इंदौर स्कूल बस हादसे के बाद से राजधानी में स्कूल बस, वैन संचालक और जिला प्रशासन के बीच चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को चरम पर पहुंच गया। राजधानी में बुधवार से स्कूल वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर एक दिन पहले प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने वाहन चालकों की बैठक बुलाई। बैठक की शुरूआत में ही स्कूल बस और वैन संचालकों ने हंगामा करने की कोशिश की। लेकिन अपर कलेक्टर दिशा नागवंशी ने स्कूल वाहन चालकों से कहा कि इंदौर की घटना ने हर अभिभावक के दिल में डर बैठा दिया है। पांच साल से सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को लागू करने के लिए बैठक कर रहे हैं, लेकिन आप लोग हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मामले को आगे बढ़वा लेते हो।
इस पर स्कूल बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव सुनील दुबे ने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर बार स्टेयरिंग फेल हो जाए। यह टेक्नीकल गड़बड़ी थी इसमें न तो बस मालिक की गलती थी और न ही ड्राइवर की। उन्होंने स्पीड गवर्नर लगाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही। मप्र स्कूल, कॉलेज चालक संघ के शिवकुमार सोनी ने कहा कि जबरन चेकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है। वैन में यदि 10 बच्चे बैठा लेते हैं तो पांच हजार का जुमार्ना लगा देते हैं। ऐसे में गाड़ी कैसे चलाएंगे।
इन 40 स्कूलों की रद्द होगी एनओसी
एडीएम दिशा नागवंशी का कहना है कि आल सेंट स्कूल गांधी नगर, आल सेंट स्कूल कोहेफिजा, ऑल सेंट, बोनीफाई कोएड स्कूल गोविंदपुरा, ब्राइट पैरागॉन एकेडमी राजहर्ष नयापुरा, केंब्रिज स्कूल ईदगाह हिल्स, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल जिंसी रोड, डगलस स्कूल पीजीबीटी, एलीट हायर सेकंडरी, फादर एंजल इब्राहिमपुरा, ग्रीन फील्ड्स, ग्रीन वैली, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक हाईस्कूल, गुरुकुल सीबीएसई स्कूल, हॉली फेमिली कांवेंट, हॉली फेमिली स्कूल गांधी नगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मानसरोवर पब्लिक स्कूल कोलार रोड, मेरी डॉल पब्लिक स्कूल टीलाजमालपुरा, मे फ्लेवर पब्लिक स्कूल खजूरी, माइल स्टोन पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा इंटरनेशनल, माउंट कार्मल कान्वेंट गोविंदपुरा, न्यू सेंट जोसेफ कोएड सिंधी कॉलोनी, न्यू सेंट मेरी कान्वेंट, पुलिस पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, रेड रोज बैरसिया रोड, रेड रोज करोंद, रेड रोज त्रिलंगा, रोज मेरी स्कूल, संजय मेमोरियल कैंची छोला, संस्कार भारती विद्यापीठ बाग मुगालिया, स्कोप पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल मिसरोद, शील निकेतन ईदगाह हिल्स, शील निकेतन, अरविंदो हायर सेकंडरी स्कूल तुलसी नगर, सेंट सेवियर हाई स्कूल टीला जमालपुरा, टीएम कांवेंट सुल्तानिया रोड, टीएम कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल की एनओसी रद्द करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र को लिखा जा रहा है। इन्होंने अपने स्कूल की जानकारी प्रशासन को अब तक नहीं दी है। इस पर ट्रैफिक एएसपी महेंद्र जैन ने कहा कि बार-बार कहने के बाद आप लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। यदि कोई घटना हो गई तो कोई भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। इसलिए जिस गाड़ी में बच्चे होंगे, वहां पर अटेंडर रखा जाएगा।