लाजपत आहूजा माखनलाल विवि के नए कुलपति होंगे

रजत परिहार (09425002527)
भोपाल, 17 जनवरी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए तलाश शुरू हो गई। इस बार नया कुलपति कौन, कैसा और कहां का होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा इसलिए कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला 18 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार संघ की पसंद का ही अगला कुलपति होगा। जिसे लेकर दावेदारों ने प्रयास करना शुरू कर दिए है। नए कुलपति के लिए जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उसमे सबसे पहले लाजपत आहूजा का नाम सामने आ रहा है। जो मूलत: पत्रकार हैं और उन्होंने स्वदेश अखबार से अपनी शुरुआत की थी। लाजपत आहूजा वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव हैं। इसके अलावा नोएडा विश्वविद्यालय परिषद के प्रभारी निदेशक तथा लम्बे समय तक इंडिया टुडे के संपादक रहे जगदीश उपासने का नाम हैं, जो मूलत: रायपुर के निवासी है, इनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। वहीं राष्ट्रीय पुस्तकालय न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा का नाम भी कुलपति की दौड़ में शामिल है। इसी तरह काशी विधि पीठ वाराणसी के हिन्दी पत्रकारिता संस्था के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह के अलावा राष्ट्रीय एकता परिषद् केंद्र के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है। रमेश शर्मा ने कुलपति के लिए इसके पहले भी प्रयास किए थे। सूत्रों का कहना है कि रमेश शर्मा पर संघ और मुख्यमंत्री अपना भरोसा जता सकते हैं। उन्हें स्थानीय निवासी होने का फायदा मिल सकता है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए इन चार नामों के अलावा प्रोफेसर मान सिंह परमार कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विद्यालय रायपुर और डॉक्टर सचिनानंद जोशी न्यासी सचिव इंद्रकला केंद्र नईदिल्ली के नाम पर भी विचार हो सकता है।
क्या कुलपति नियमानुसार देंगे प्रभार
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला 18 जनवरी को इस पद से रिटायर हो रहे हैं तो क्या वे नियमानुसार विवि के किसी वरिष्ठ को अपना चार्ज देंगे या नहीं। यह बात इन दिनों माखनलाल विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वैसे नियमों की बात करें तो माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा या वरिष्ठ प्राध्यापक वीरसिंह निगम नोएडा परिषद को प्रभार सौंपा जा सकता हैं।

अब तक नहीं बनी सर्च कमेटी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नामों पर विचार करने के लिए 9 जनवरी को संपन्न हुई महापरिषद की बैठक में 3 दिनों में सर्च कमेटी गठित करने तथा 1 माह के अंदर नया कुलपति चयन करने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार इस महापरिषद की बैठक में वर्तमान कुलपति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए कुलपति की नियुक्ति तक, प्रोफेसर ब्रजकिशोर कुठियाला को बने रहने से संबंधित ना ही कोई फैसला लिया गया और ना ही कोई अभी तक आदेश जारी हुए हैं।