रायसेन, 1७ जनवरी। मंगलवार को स्थानीय महात्मा गांधी वृद्ध आश्रम में सेवा निवृत्त संयुक्त संचालक डॉ.श्रीमति किरण शेजवार ने उनकी माता जी स्वर्गीय श्रीमति सुमत रानी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्धों के बीच मनाई और वृद्धों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ.श्रीमति शेजवार ने इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में 40 से अधिक वृद्धों को कम्बल,शाल वितरित करते हुए संक्राति के पावन पर्व होने पर लड्डू भी वितरित किए। वहीं इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास संचालित होने वाले दिव्यांग बच्चों के छात्रावास पहुंचकर डॉ.श्रीमति किरण शेजवार ने बच्चों से मुलाकत की और उनसे हाल चाल जानते हुए उन्हें भी कम्बल एवं शाल वितरित किए। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीमति सुमत रानी रायसेन सीएमएचओ डॉ.सुश्री शशि ठाकुर की भी पूजनीय माता जी है और उनके विभागीय कार्य होने के दौरान रायसेन से बहार होने की वजह से पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई सकी। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष डॉ.श्रीमति किरण शेजवार एवं सीएमएचओ डॉ.सुश्री शशि ठाकुर द्वारा वृद्धों एवं दिव्यांग बच्चों के अलावा गरीब भट्टा मजदूरों के बीच उनकी माता की पुण्यतिथि मनाती है।