रायसेन, 1७ जनवरी। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित जनसुनवाई में आए सेवानिवृत्त ड्रेसर खुमान चन्द्र ने कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे को डीपीएफ एवं अवकाश नगदी करण का शीघ्र भुगतान कराने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि उसे सीएमएचओ कार्यालय द्वारा 01 अगस्त 2015 को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति मान्य कर सेवा से मुक्त किया गया है।
लेकिन आज दिनांक तक डीपीएफ तथा अवकाश नगदीकरण की राशि प्राप्त नहीं हुई है। श्री खुमान चन्द्र ने बताया कि इस संबंध में उसके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने सीएमएचओ को इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में आए रायसेन तहसील के ग्राम पग्नेश्वर निवासी मनोज लोधी ने कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे को आवेदन देते हुए बताया कि उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र रायसेन में ऋण हेतु आवेदन किया था, जो कि स्वीकृति पश्चात बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा रायसेन भेजा गया था। मैंने बैंक द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को बैंक में जमा करा दिया तथा बैंक मैनेजर द्वारा मेरे ग्राम पहुंचकर ग्राम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात बैंक मैनेजर द्वारा उनके पास शिक्षित बेरोजगार के लिए कोई योजना नहीं होने की बात कहते हुए मेरा ऋण प्रकरण स्वीकृत करने से मना कर दिया। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने संबंधित अधिकारी को इस प्रकरण में जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।