सिलवानी, 17 जनवरी। नगर से निकले स्टेट हाईवे 44 पर अनेक स्थानों पर बड़े बड़े गडढे बन गए हैं। जो कि कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा गडढों की मरम्मत कराए जाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।
सिलवानी से उदयपुरा जाने वाले मार्ग पर नगर से करीब दो किमी दूर बेगंवा गांव के पास सड़क पर कई मीटर लंबे गडढे हैं। इस मार्ग से रात में अनेक भारी वाहनों के साथ ही यात्री बसेंए ट्रैक्टर ट्रालीए दो पहियाए रेत से भरे डंपर निकलते हैं। जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है। इस मार्ग का उपयोग उदयपुरा, जबलपुर, गाडरवारा प्रतापगढ़ आदि शहरों में जाने के लिए किया जाता है। रात में गडढे चालकों को नहीं दिख पाते। इस मार्ग पर से प्रत्येक दिन रेत से भरे ओवरलोड डंपर भी निकलते हैं जो कि सागरए बीना आदि नगरों तक जाते हैं। हालांकि स्टेट हाईवे की इस सड़क की रखरखाव की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी की है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क की मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है। स्टेट हाईवे 44 की यह सड़क गैरतगंज से गाडरवारा तक जाती है। जिसकी लंबाई करीब 70 किलो मीटर है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।