सांची, 17 जनवरी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। जिससे नगर की सफाई पेयजल भी प्रभावित हो गई है।
पूर्व मे नपं मे कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष अपनी मांग उठाई लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर लगभग 57 कर्मचारियों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था परन्तु प्रशासन की और से कोई कार्रवाई ना होते देख मंगलवार को प्रात: 10 बजे सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए है। धरने के समर्थन मे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांएट्रेड यूनियन का मप्र शाखा शाखा ने भी अपना समर्थन दिया है वहीं पूर्व नप अध्यक्ष बलराम मालवीय ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है परन्तु इन दैनिक वेतन भोगियों के धरने पर बैठने से नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है तो पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है जिससे नगर मे पेयजल का संकट बढने की आशंका बढ गई है ।इसी के साथ नप सीएमओ गैरमौजूद है नगर परिषद मे भी सूना देखा गया।