
गुरुवार यानी की 7 मार्च को सीबीएसई 10th का मैथ्स का एग्जाम है। ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स बेहद कॉम्प्लिकेटेड सब्जेकट होता है। बोर्ड एग्जाम्स के दौरान कई लोगों को मैथ्स के एग्जाम की ही सबसे ज्यादा टेंशन होती है। एग्जाम के एक दिन पहले कई स्टूडेंट्स काफी घबराने लगते हैं। आइए, आपको कुछ लास्ट-मिनट टिप्स बताते हैं जिन्हें फॉलो करके आपकी तैयारी भी अच्छी हो जाएगी और आप एग्जाम के पहले कूल रहेंगे। मैथ्स जहां सबसे कठिन सब्जेक्ट्स में से एक है वहीं उतना ही स्कोरिंग भी है। अगर आपने लास्ट मिनट की तैयारी स्मार्ट तरीके से की है तो आप और भी अच्छा स्कोर कर सकते हैं। एग्जाम के पहले रिवीजन से आपको अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी। लेकिन आप आंख मूंदकर रिवीजन न करें। इसके लिए प्लान बनाएं। देखें, कि आपको कौन से टॉपिक्स रिवाइज करने की ज्यादा जरूरत है। आखिरी समय में कई स्टूडेंट्स पैनिक करके उन कॉन्सेप्टस को पढऩे लग जाते हैं जो उन्हें नहीं आता है। ऐसा बिल्कुल न करें। जो कॉन्सेप्टस आपने सीखा हुआ है उन्हें ही रिवाइज करें। एनसीइआरटी से ही रिवीजन करें।
अलग-अलग टॉपिक के वेटेज को ध्यान में रखें। सबकुछ रिवाइज करने में समय बर्बाद न करें। बल्कि, ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स को अच्छे से रिवाइज करें।