सागर, 17 जनवरी। अजमानी कॉलोनी में रोड़ के बाजू में बने मंदिर को लेकर विवाद हो गया। दूरसंचार कॉलोनी के कुछ लोग बाउन्ड्रीबाल तोड़ रहे थे उसी दीवार से लगा हुआ लगभग पन्द्रह वर्षों पुराना मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे अजमानी कॉलोनी के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो दीवार तोड़ रहे लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया।
मौके पर पटवारी भी मौजूद था। अजमानी कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि पटवारी की मौजूदगी में मंदिर क्षतिग्रस्त करते रहे लोग लेकिन पटवारी ने मना नहीं किया। पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमानी कॉलोनी में लगभग पन्द्रह वर्ष पुराना मंदिर बना हुआ है जिसका रंग-रोगन कॉलोनी के लोग कर रहे थे लेकिन उमाकांत दुबे द्वारा शिकायत की गई कि यह लोग अवैध निर्माण कर रहे है जिसको लेकर पुलिस ने अजमानी कॉलोनी के रहवासियों को समझाईश दी कि निर्माण कार्य न करें। समझाईश के दो दिन बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने बाउंड्रीबाल तोडऩा शुरू कर दी जिसमे मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ। लोगों ने मंदिर क्षतिग्रस्त होने पर विरोध प्रदर्शित किया और विवाद होने लगा।
पैसे लेकर तुड़वाया मंदिर
अजमानी कॉलोनी के रहवासियों का आरोप है कि पटवारी पुरषोत्तम यादव ने रमाकांत दुबे से पैसे लेकर नियम विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बाउंड्रीबाल व मंदिर क्षतिग्रस्त करवाया है। कॉलोनी निवासी संदीप दुबे ने बताया कि बाउंड्रीबाल का विवाद पहले से चल रहा था। जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ है वह जमीन अजमानी कॉलोनी की है लेकिन पटवारी ने पैसे लेकर दीवार तोड़वाई तथा मंदिर भी क्षतिग्रस्त करवा दिया। मंदिर की दीवार पर गैती तथा छब्बल के निशान है जिससे साफ जाहिर होता है कि उमाकांत दुबे व उनके साथी मंदिर तोड़ रहे थे लेकिन जब हम लोगों को पता चला तो मौके पर पहुॅचकर उन्हे रोक लिया जबकि पटवारी पुरषोत्तम यादव भी वही मौजूद था। कॉलोनी वासियों ने पूरे विवाद की वीडियों रिकार्डिंग भी की है जो कि मुख्यमंत्री को दी जाएंगी।