बैतूल। जिले की शिक्षा को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने वाला कोचिंग संस्थान मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट ने बैतूल बाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़ूस, जीन के स्कूलों में बच्चों को कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया। जिसमेें बच्चों को नीट, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेस परिक्षाओं में सफल होने के लिए आसान तरीके बताए गए। बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए मेडिटेक कैरियर इंस्टीटयूट के संचालक डॉ. राजा धुर्वे ने कहा कि हमारे आस-पास के माहौल में हमें बहुत सारे लोग ऐसे मिल जाएंगेे जो बोलते होगे, तेरे बस की बात नहीं है, शक्ल देखी है अपनी, भाई इतना आसान नहीं है, अपने माक्र्स देखे है, कोई नौकरी पे भी नही रखेगा, तो दोस्तों मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आपको इन लोगो पे ज्यादा विश्वास है या खुद पे? आप खुद को बेहतर जानते है या ये लोग आपके बारे में ज्यादा जानते है? आप अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीना चाहते हो या इनकी तरह से? ये जिंदगी आपकी है, लाइफ दोबारा चांस नही देती, ये कोई रिहर्सल नहीं चल रही, ये जिंदगी है जो समय आपने गवा दिया वो चला गया। जब आपके अंदर पूरी क्षमता है, आप पूरी तरह सक्षम है तो क्यों खुद को इन लोगो की वजह से पीछे रखे हुए हो?
लोगो का काम है कहना। दोस्तों जरा याद करो आज से करीब 10 साल पहले भी जब हम छोटे थे तब भी हमारे कुछ सपने थे, लेकिन वो सपने आज कहीं दब कर रह गए हम पूरे नहीं कर पाए। अब सोचिये आज जो आपके सपने हैं, जो आपके मुकाम है अगर वो हासिल नही हो पाए तो आज से 10 साल बाद आपको कैसा लगेगा। तो दोस्तो आपको आज से ही बदलना होगा, आज से ही सोच बड़ी करनी होगी। बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षकों ने मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट की टीम का आभार माना है।