परासिया, 17 जनवरी। नगर पालिका ने शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों की रात में सफाई करने का अभियान प्रारंभ किया है। नगर पालिका ने इसकी शुरुआत दो दिन पहले की। रात में सफाई होने से सुबह लोगों को अपने काम पर जाते समय सडके साफ सुथरी और धूल मुक्त नजर आती है। नगर पालिका अध्यक्ष गीता यादव, सीएमओ डीपी खंडेलकर ने इस अभियान को प्रारंभ कर इसका निरीक्षण किया। सेनेटरी इंस्पैक्टर दीपक राय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रात में सफाई की जा रही है। इस व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सफाई प्रभारी सलीम खान भी मौजूद थे।