विराट और अनुष्का की शादी अगले सप्ताह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगले सप्ताह शादी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट और अनुष्का की शादी 9 से 12 दिसंबर के बीच इटली में होगी। विराट इसके लिए गुरुवार को इटली रवाना होंगे। अनुष्का शादी में सब्यसांची मुखर्जी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी। चार दिनों तक इटली में शादी से जुड़े समारोह होंगे।