मामला: रेलवे ट्रेक के आसपास बनी झुग्गियों को हटाने का
भोपाल, 7 दिसंबर। हबीबगंज में रेलवे ट्रेक के पास सुनसान इलाके में हुई गैंगरेप की घटना के बाद जिला प्रशासन ने रेलवे ट्रेक के पास बनी झुग्गियों को हटाकर दूसरी जगह बसाने का फैसला लिया है।
जिला प्रशासन और नगर निगम पहले ऐसे इलाकों का यहां सर्वे करेंगे जिसके बाद इन्हें हाउसिंग फॉर आल प्रोजेक्ट के तहत मकान अलाट किए जाएंगे। पटरियों के किनारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम, रेलवे और पुलिस विभाग अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे अधिकारी का कहना था कि झुग्गियां हटाने की की कर्रवाई जल्द शुरू होना चाहिए। लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम बिना तैयारी विस्थापन करने को राजी नही हुए। एडीएम जीपी माली ने बताया कि रेलवे पटरियों के आसपास बनी ज्यादातर झुग्गियां बरसों पुरानी हैं, जिन्हें बिना तैयारी के विस्थापित नही किया जा सकता इसलिए पहले इनका सर्वें किया जाएगा फिर इन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम को हाउसिंग फॉर आल के तहत बनने वाले आवासों में इन्हें विस्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
दो हजार से ज्यादा झगगियां
राजधानी से गुजरने वाले रेलवे रूट पर बैरागढ़, निशातपुरा, आरिफ नगर, ऐशबाग, सुभाष नगर समेत हबीबगंज इलाकों में करीब दो हजार झुग्गियां है। जिनमे लगभग तीन हजार परिवार निवास करते हैं। मालूम हो की इन बस्तियों में ज्यादातर आपराधिक प्रवत्ति के लोग रहते हैं। पिछले दिनों हुई गैंगरेप की घटना समेत कई मामलों में यहां के निवासियों के नाम सामने आए हैं।
सांसद ने कलेक्टर को लिखा था पत्र
यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद सांसद आलोक संजर ने कलेक्टर और रेलवे को पत्र लिख कर रेलवे पटरी किनारे से झुग्गियां हटाने को कहा था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने झुग्गीयां हटने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।