शूटिंग के बहाने ले गए शूटिंग रेंज

भोपाल, 7 दिसम्बर। खेल महकमे में जितने कारनामे हों, कम हैं। हालिया मामला विभाग द्वारा आयोजित शूटिंग रेंज का है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। विभाग के मुखिया आईपीएस अधिकारी महोदय का कहना है कि एकेडमी में सिर्फ एकेडमी मेंबर ही आते हैं, लेकिन एक मामला ऐसा आया है, जिसे सुनकर उनकी बात की ही किरकिरी हो गई। दरअसल शूटिंग रेंज के शुभारंभ के मौके पर इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त सेलीब्रिटी और सीएम के आगे अपने नम्बर बढ़वाने के लिए अधिकारियों ने ब्यूटीशियंस को बुलवा डाला। यह ब्यूटीशियंस टीटी नगर स्टेडियम स्थित एक स्थापित नामी-गिरामी कॉस्मेटिक ब्रांड के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी हैं, जिन्हें भीड़ बढ़ाने के लिए बकायदा बसों में भरकर लाया गया। मजे की बात यह रही कि ब्यूटी पार्लर में मेकअप के गुर सीख रहीं इन लड़कियों को कहा गया कि शूटिंग में चलना है और जब उन्होंने शूटिंग रेंज का माहौल देखा तो सभी ने अपना सिर पकड़ लिया।