हार के डर से मंडी चुनाव टाले गए: अजय सिंह

जब जश्न पर सूखे का कोई असर नहीं तो मंडी चुनाव से कैसा परहेज
भोपाल, 8 दिसंबर। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि सूखे के कारण स्थापना दिवस और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद पर 12 साल पूरे होने पर बनाए गए जश्न पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो मंडी चुनाव में क्यों पड़ा। अजय सिंह ने कहा कि सूखे के कारण मंडी चुनाव न कराने के पीछे सरकार इसलिए डर गई, क्योंकि किसानों के आक्रोश से हार का डर था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद किसी भी चुनाव से डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि अल्पवर्षा का बहाना लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडी समितियों के चुनाव कराने पर जो रोक लगाई है, वह शर्मनाक है। अजय सिंह ने कहा कि आज सरकार ने सूखे को लेकर न उत्सव मनाने से परहेज किया और न ही सूखा प्रभावित किसानों को राहत दी है। अजय सिंह ने कहा कि वास्तव में सरकार डर गई है कि किसानों में जो आक्रोश व्याप्त है, इससे भाजपा की मंडी चुनाव में हार निश्चित थी। उन्होंने कहा कि साख सहकारी समितियों और मंडी समितियों के चुनाव न कराकर सरकार ने किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। अजय सिंह ने मंडी समितियों सहित सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव शीघ्र कराने की मांग की है।