मोदी से माफी मांगें मणिशंकर अय्यर: राहुल गांधी
अय्यर पार्टी से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी
नई दिल्ली, 7 दिसंबर। नेहरू-गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने के प्रयास किए जाते रहे लेकिन जिस ‘परिवारÓ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं। इस पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी पर पलटवार करते मर्यादा लांघ गए और उन्हें अपशब्द कहे। मणिशंकर अय्यर ने कहा, अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकार किया जवाहर लाल नेहरू ने। इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहीं, जबकि अंबेडकर जी की याद में एक इमातर का उद्घाटन हो रहा है यहां, मुझे लगता है ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, ऐसे मौके पर ऐसी गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है। राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री लगातार कांग्रेस पर हमला करने के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं, कांग्रेस पार्टी में अलग तरह की परंपरा और विरासत रही है, मैं पीएम मोदी को संबोधित करने के लिए मणिशंकर अय्यर द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और तरीके का समर्थन नहीं करता, कांग्रेस और मैं दोनों चाहते हैं कि जो भी उन्होंने कहा उसके लिए वो माफी मांगें।
इसके बाद इसको लेकर विवाद हो गया और अय्यर को सफाई देनी पड़ी। मणिशंकर अय्यर ने सफाई में कहा, हां मैंने अंग्रेजी में नीच कहा था। अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं, मैं अच्छे से हिंदी नहीं जानता, मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई मायने निकलते हैं और जो मायना मोदी जी निकाल रहे हैं, उससे मेरा कोई सरोकार नहीं है।
यह गुजरात का अपमान है: मोदी
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी तो नीच जाति का है, मोदी तो नीच है, यह गुजरात का अपमान है, भारत की महान परंपरा का अपमान है, अरे ये तो मुगलई मानसिकता है, ऊंच-नीच का संस्कार हिंदुस्तान में नहीं है।
मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलंबित
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज रात ट्वीट कर कहा कि पार्टी ने विरोधियों के प्रति सम्मान की भावना दर्शाते हुए अय्यर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी भी कभी इस तरह का साहस दिखा सकते हैं।