भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी स्वाति मीणा नायक को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ किया है। अभी तक संदीप यादव के पास अतिरिक्त प्रभार के रुप में संचालक नगर एंव ग्राम निवेश की जिम्मेदारियां थीं। श्रीमती नायक के कार्यभार ग्रहण करने पर संदीप यादव संचालक नगर तथा ग्राम निवेश के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। स्वाति मीणा नायक छुट्टी पर जाने से पहले एडिशनल डायरेक्टर एमपी टूरिज्म थीं। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल प्रदीप कुमार जैन को मुख्य प्रशासकीय अधिकारी, रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के पद पर पदस्थ किया है। अपर कलेक्टर गुना नियाज खान को उप सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।