ग्वालियर, (वार्ता)। ग्वालियर जिले में आज ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। उसका लगभग दो वर्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल है। बिलौआ थाना पुलिस के अनुसार अजीज बाइक से अपनी पत्नी नफीसा, सास साफिया और दो वर्ष के बच्चे के साथ आंतरी से दोपहर में लगभग 12 बजे ग्वालियर की तरफ आ रहा था। अजीज बाइक को हाईवे के किनारे खड़ी कर बेटे को लघु शंका करा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने परिवार के सभी सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में नफीसा और उसकी मां साफिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजीज का दो वर्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।