रायपुर। सोशल संगवारी ग्रुप ने अपनी सोशल एक्टिविटी में हमेशा की तरह आज भी समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया गया । सोशल संगवारी की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बिहारीलाल शर्मा के साथ जाकर कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए 21000 रु (इक्कीस हजार रु) का चेक साथ जाकर सौरभ कुमार, कमिश्नर नगर निगम को कंट्रोल रूम जयस्तंभ चौक में जाकर अपने सोशल संगवारी ग्रुप की ओर से सौंपा । सदस्यों ने स्वत:स्फूर्त इस वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सहयोग राशि एकत्र किया एवं पुण्य यज्ञ में एक छोटी सी आहुति दी । सोशल संगवारी ग्रुप की ओर से जरूरतमंदों को 1500 मास्क भी बांटा गया । कुछ कामवाली बाईयों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया है । सुनीता शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में उनके द्वारा गरीबों तक यथसम्भव सहायता पहुंचाई जा रही है । शासन ने भी समाज के प्रबुद्ध वर्गों एवं समाजसेवी संगठनों से हम भी यह अपील है कि आप अपनी क्षमतानुसार आज भीषण संकट की घड़ी में आगे आकर अपने आसपड़ोस , कार्यालय, कामवाली बाईयों, सफाई कर्मियों, के साथ शासन की यथासम्भव मदद अवश्य कीजिये । सुनीता शर्मा ने फेसबुक एवं व्हाट्सएप तथा फोनकॉल के माध्यम से सबसे जरूरतमंदों के सहयोग की अपील की है , हम सब मिलकर लड़ेंगे कोरोना रूपी इस महामारी से.
छत्तीसगढ़