निठारी मामले में कोली, पंढेर को फांसी की सजा

गाजियाबाद। सीबीआई की विशेष अदालत ने सनसनीखेज निठारी मामले में 24 वर्षीया एक घरेलू सहायिका से बलात्कार और हत्या के जुर्म में चंडीगढ़ के कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को शुक्रवार को फांसी की सजा सुनायी। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां बताया कि अदालत ने कोली पर 35,000 रुपए और पंढेर पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।