बीना में नाबालिग से गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया

बीना (सागर)। बीना से 30 किमी दूर भानगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात दो युवकों ने घर में अकेली सो रही 14 साल की लड़की से गैंगरेप किया और केरोसिन डालकर आग लगा दी। 80 फीसदी जल चुकी लड़की को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लड़की गांव में मां व बुजुर्ग दादा के साथ रहती है। वारदात के वक्त मां गांव से बाहर अपने भाई के यहां गई हुई थी। वृद्ध दादा को दिखाई व सुनाई कम देने के कारण उन्हें वारदात का पता नहीं चल सका। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।