नई दिल्ली। सीबीआई ने एनटीपीसी के निदेशक (वित्तीय) समेत तीन लोगों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है। एशियन विलेज स्थित उनके आवासीय परिसर में शुक्रवार को एजेंसी ने छापामार कार्यवाही भी की। सीबीआई ने एनटीपीसी के निदेशक कुलामनी बिस्वाल, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा प्रालि के निदेशक रोहित बठीना व प्रभात कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।