मोदीजी हमें कुछ भी कहें, लेकिन कांग्रेस में कोई उन्हें गलत शब्द नहीं कह सकता: राहुल गांधी

छोटा उदयपुर। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर बयानबाजी जारी है। गुजरात के छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी का आदर करती है। कांग्रेस पार्टी में कोई भी प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। मोदी जी हमारे बारे में कुछ भी कह सकते हैं, इसीलिए हमने मणिशंकर अय्यर पर सख्त कार्रवाई की है।
भाजपा पर जमकर निशाना साधा
उधर, शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा द्वारा चुनाव घोषणा पत्र न जारी करने पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा आपके लिए क्या करना चाहती है, उन्होंने अभी तक नहीं बताया है। उन्होंने अभी तक तो अपना चुनाव घोषणा-पत्र भी नहीं तैयार किया है,Ó कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर किसानों की कर्जमाफी की नीति लाने का वादा किया, उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस गुजरात चुनाव में जीतने जा रही है, राहुल गांधी के मुताबिक आंधी आ रही है, कोई भी कांग्रेस को नहीं रोक सकता है।