० कोरोना काल मे नौकरी मिलना मुश्किल ,स्वम् का करें व्यापार
रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे छग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर के निर्देशानुसार केन्द्रीय युवा अध्यक्ष नूतन कुमार बंछोर के अध्यक्षता में युवा कार्यकारिणी का वर्चुअल बैठक हुई जिसमें छ.ग. महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक , छ.ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय महामंत्री ललित बघेल , केंद्रीय अंकेक्षक महेंद्र कश्यप में शामिल हुए । बैठक में स्वरोजगार , कोरोना महामारी , शिक्षा , व नरदहा स्थित भवन में युवाओ के सहयोग के विषय मे चर्चा की गई ।मनवा कुर्मी समाज ने कुछ ही दिनों पहले 450 सामाजिक भवनों को कोविड सेंटर बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमे जरूरी सुविधाओं सहित व्यवस्था करने व जिन कोविड सेंटर में युवा कार्य कर रहे है उन्हें प्रोत्साहित करने पर युवाओ ने अपनी बात रखी । 27 फीसदी आरक्षण विषय मे विस्तार से चर्चा की गई और स्वजाति का राशन कार्ड बनवाने के लिए युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा कार्य करने के लिए निर्णय लिया । बैठक को सम्बोधित करते हुए किरणमयी नायक ने कहा कि कोरोना के इस भयानक दौर में अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है जिससे घर – परिवार सुरक्षित रहेगा , आज के समय मे मानसिक तनाव बहुत बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण अकेलेपन है इसमें युवा आगे आकर योग , म्यूजिक , मोटिवेशनल इत्यादि रूप से अपनी सहभागिता निभाये जिससे समाज ही नही अन्य वर्गों में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा ।
नायक ने कहा कि युवा शिक्षा क्षेत्र में काफी आगे आ रहे है जिससे समाज का नाम रौशन हो रहा है , और इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता में कुछ समय से काफी सुधार हुआ है ।केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर ने बताया कि समाज द्वारा सभी कोविड सेंटरों में खाने व देख रेख की व्यवस्था की जाएगी ।बैठक में महामंत्री ललित बघेल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए डिजिटल इंडिया के तहत कार्य करना चाहिए , कोरोना काल मे बेरोजगारी से बहुत से लोग प्रभावित हुए है , नौकरी पर ध्यान न देकर स्वम् का व्यवसाय कर रोजगार पा सकते है । युवाध्यक्ष नूतन बंछोर ने की अपील है कि कोरोना के इस संक्रमण काल मे सरकार औऱ स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन स्वयं करे और दुसरो को भी इसके पालन के लिए प्रेरित करे । समाज के युवा शक्ति को मानवीयता का परिचय देते हुए सभी लोगो का मदद करना है।समाज के युवा दुसरो के लिए प्रेरणास्त्रोत बने।इस महामारी में हमारे सामाजिक भवनों को कोविड सेंटर के रूप में उपयोग करने सहभागिता की जा रही है।पीड़ित मानवता के सेवा की दिशा में यह कदम अन्य सामाजिक लोगो के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। इस वर्चुअल बैठक में – युवा महामंत्री भोलाशंकर वर्मा, उपाध्यक्ष विकास सिरमौर, दीपक वर्मा संगठन मंत्री मुरली वर्मा, संतोष वर्मा , केंद्रीय कृषि प्रभारी सालिक वर्मा , योगिता धुरंधर, कौशल वर्मा , नकुल वर्मा, दिनेश वर्मा , झालाराम वर्मा ,बृजेश वर्मा , केतन नायक , अंकिता वर्मा , राकेश नायक , मिनेश नायक , हेमंत वर्मा , मनोज वर्मा , अन्नू टिकरिया, कमलेश वर्मा, शिशिर वर्मा, मुकेश वर्मा, अतुल वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, संदीप वर्मा सण्डी, गिरीश वर्मा तर्रा, मुकेश परगनिहा , छबि वर्मा , मनीष , पार्थ कश्यप, सहित केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए । उक्त जानकारी केंद्रीय युवा मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा ने दी ।