मेरी सुपारी देने पाकिस्तान गए थे मणिशंकर अय्यर

बनासकांठा में प्रधानमंत्री मोदी बोले
भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, पहले चरण का मतदान आज
बनासकांठा, 9 दिसंबर। बनासकांठा के भाभर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान दौरे पर दिए बयान को लेकर कहा कि वह पाक में कह रहे थे कि जब तक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे, तब तक दोनों देशों में संबंध अच्छे नहीं होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि क्या वह मेरी सुपारी देने के लिए पाकिस्तान गए थे, मेरे पास लोगों का आशीर्वाद है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में फर्क का पता चलता है, जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे, जबकि बीजेपी के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे।वहीं सूरत की रैली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमीÓ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ जाति को लेकर की गयी टिप्पणी है, मोदी ने कहा कि अय्यर के बयान कांग्रेस की ‘मुगल मानसिकता’ को दर्शाते हैं।
मोदी ने गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिए ‘नीच’ जैसे अपशब्द का इस्तेमाल करने के कारण कांग्रेस से निलंबित पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के मुद्दे को आज एक बार फिर अपने गृहराज्य गुजरात के चुनाव प्रचार में उठाया और यहां पाटीदार बहुल निकोल इलाके में चुनावी सभा में उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के ऐसे नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त पेश की, जिन्होंने पूर्व में उनके लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था।
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए शनिवार को वोटिंग होनी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लगातार हमलों के बाद अब वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी गुजरात के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे।