मोदी की कार्यशैली से नाराज भाजपा सांसद ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद नानाभाऊ पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है, पटोले ने इस्तीफा देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नानाभाऊ पटोले एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को शिकस्त देकर सांसद बने थे, पटोले पटोले पिछले काफी समय से बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज चल रहे थे, पटोले का आरोप था कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री के सामने किसानों के मुद्दे उठाए थे, जिसे नहीं सुना गया था, इसके बाद उन्होंने ये बात मीडिया में भी कही थी, तभी से वो नाराज चल रहे थे।