हरिओम फिल्म्स ने बनाया अनोखा रिकार्ड

एक दिन में शूट किये गए रिकॉर्ड 6 गाने
छालीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 6 गानों की शूटिंग कर हरिओम फिल्म्स ने एक अनोखा रिकार्ड बनाया है.ये सारे गाने रायपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर महादेव घाट से आगे एम (महामाया) जाम गांव के महामाया मंदिर में फिल्माया गया। सारे गाने आने वाली नवरात्री को ध्यान में रखकर बनाया गया है,4 गाने सूफियाना अंदाज़ में हिंदी में बनाया गया है,इसके गीत संगीत सरस सरिता भजन मंडली भारती बंधु व ठाकुर बंधु द्वारा तैयार किया गया है, जो पहले भी कबीर भजन व माता के भजन एवं जस गीत निकाल चुके हैं, इन गायकों ने माता के भजन को अपनी आवाज़ दी है विवेक ठाकुर, सुमित ठाकुर, विवेक भारती संदीप भारती। दूसरी तरफ 2 गाने जो छत्तीसगढ़ी में बनाया गया है जो यहां के पारंपरिक जस गीत के हिसाब से तैयार किया गया है इन दो गानों में से एक गरबा अंदाज में तैयार किया गया है। जस गीत के गाने का डायरेक्शन पुनीत सोनकर व तपेश जैन ने किया है, गीत नंद कुमार साहू व संगीत कुलदीप सारवां का है केमरामें हैं शैलेन्द्र वर्मा व मुकेश वर्मा। कलाकारों में पुनीत सोनकर, दिनेश साहू, दिव्यांशी शर्मा, आयुषी श्रीवास्तव, मनीषा दुबे, चेल्सी, जयंत पाठक, आयुष श्रीवास्तव, सितारा सेख, महेश राव, विनोद यदु हैं। ये सारे गाने नवरात्री के पहले सुनने व देखने को मिलेगा।