पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप, भाजपा में शामिल होने के लिए सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

धार: पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार ने आज भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए सिंधिया ने ₹50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था। 
 ज्ञात रहे कि जब कल बदनावर विधानसभा क्षेत्र में आम सभा में उन्होंने यह बात कही थी की उन्हें भी पार्टी बदलने के लिए ₹50 करोड़ और मंत्री बनने का ऑफर दिया था तब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उनसे उस व्यक्ति का नाम का खुलासा करने का कहा था जिसने यह ऑफर दिया था। उसी परिप्रेक्ष्य में आज उमंग सिंघार ने धार में पत्रकार वार्ता लेकर यह खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने उस समय सिंधिया जी को साफ कह दिया था कि मेरे लिए सिद्धांत महत्वपूर्ण है। पद प्रतिष्ठा महत्वपूर्ण नहीं है।
माना जा रहा है कि उमंग के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा हो सकती है।