टीआई पर आईजी की फटकार का कोई असर नहीं

नर्मदापुरम् संभाग के अंतर्गत आने वाले एक जिले में अवैध कामों के संचालन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने एक थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए सभी अवैध काम तत्काल बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने आईजी की इस फटकार को एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया, जबकि उक्त जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी अपने पास बुलाकर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले कामों को बंद करने की सख्त हिदायत दी थी, लेकिन इनके कान में जूं तक नहीं रेंगी। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी की इस हरकत से पुलिस विभाग की जिले भर में भारी बदनामी हो रही है। क्योंकि ना ही अवैध काम बंद हुए और ना ही वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों का पालन किया गया। खबरची का कहना है कि इनके आने के बाद से पुलिस थाना अब थाना नहीं बल्कि अवैध कामों को संचालित करने का एक अड्डा बन गया है। हर कोई गलत काम करने वाला व्यक्ति सीधे थाना प्रभारी के रूम में जाकर गप्पें लगाने लगता है। खैर कभी आईजी रवि कुमार गुप्ता ने भी नहीं सोचा होगा कि उक्त थाने की कमान इसे देने के बाद इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
खबरची