इंग्लैंड में विजय माल्या प्रति सप्ताह 4.5 लाख खर्च कर पाएंगे

नई दिल्ली। भारत में एक दर्जन से अधिक बैंकों से 9000 करोड़ रुपए तक लेकर फरार कारोबारी विजय माल्या अब इंग्लैंड में प्रति सप्ताह महज 4.5 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे। विजय माल्या पर इंग्लैंड की कोर्ट में प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चल रही है, कोर्ट ने उनकी संपत्ति को सीज करने का आदेश दे चुकी है। कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक विजय माल्या ने कोर्ट से 18 लाख रुपए प्रति सप्ताह की खर्च लिमिट की मांग की थी, लेकिन उनके खिलाफ बैंक लोन फ्रॉड के मामले के चलते कोर्ट ने उम्मीद से कम की मंजूरी दी है।