मोदी के पक्ष में रैली निकाली, पति ने मारपीट कर दिया तलाक

बरेली, 10 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में रैली निकालना एक महिला को खासा महंगा साबित हुआ है। गुस्साए पति ने पहले तो महिला को जमकर पीटा और उसके बाद तीन तलाक देकर एक साल के मासूम बेटे के साथ घर से निकाल दिया। जब महिला न्याय के लिए थाने में पहुंची तो पुलिस ने पीडि़ता की नहीं सुनी, जिसके बाद पीडि़ता अधिवक्ता के जरिए न्यायालय की शरण में पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।