पटवारी परीक्षा नहीं दे पाने वालों को आगे मिलेगा मौका: दीपक जोशी

भोपाल, 10 दिसंबर, (वार्ता)। आज सुबह पटवारी परीक्षा में सर्वर डाउन होने के चलते हजारों परीक्षार्थियों के परीक्षा नहीं दे पाने की खबरों के बीच तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि जो परीक्षार्थी आज परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन तंत्र में कोई खराबी आने के चलते परेशानी हुई है। काम सुचारु रुप से करने के लिए देश की बड़ी कंपनियों में शामिल टीसीएस को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब आगे ऐसी परेशानी नहीं हो, इसके लिए हम स्वयं का तंत्र विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया में आईं बहुत से परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि किसी की परीक्षा निरस्त नहीं होगी, जो नहीं दे पाए, उनकी आगे परीक्षा होगी। मध्यप्रदेश में आज सुबह प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से पटवारी परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश के कई कॅालेजों में सर्वर डाउन होने के चलते परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन और आधार लिंक नहीं होने की खबरें सामने आईं। कई कॅालेजों में छात्रों ने इसे लेकर हंगामा भी किया।
बोर्ड ने पटवारी के 9235 पद भरने के लिए आवेदन बुलवाए थे। इसके लिए बोर्ड को करीब 10 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। पटवारी के लिए ऑनलाइन परीक्षा आज ही शुरु हुई हैं।