सीआरपीएफ जवान ने चार साथियों को गोली से भूना

जगदलपुर, (वार्ता)। बीजापुर जिले में आज शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने किसी बात को लेकर साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। डीआईजी पी सुंदरराज ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बीजापुर जिले के बासागुड़ा कैंप में घटित हुयी है।