नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी और आइपीएल के पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन नियंत्रित कंपनी के 10.35 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड जब्त कर लिए। केंद्रीय एजेंसी ने पनामा पेपर्स मामले में शनिवार को फेमा कानून के तहत यह कार्रवाई की है। ईडी ने कहा है कि उसने व्हीटफील्ड केमटेक प्राइवेट लिमिटेड के म्यूचुअल फंड जब्त किए हैं। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा 37ए के तहत की गई है। यह कंपनी अमीन और उसके परिवार द्वारा नियंत्रित है। बयान में कहा गया है कि पनामा पेपर्स मामले में अमीन और उसके परिवार के सदस्यों के नाम आए थे।