नयी दिल्ली/अहमदाबाद, 10 दिसंबर (वार्ता)। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए आज 68 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने नयी दिल्ली में देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य की 19 जिलों की 89 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम पांच बजे मतदान की समय-सीमा समाप्त होने के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइनों में लगे थे, जिससे यह प्रतिशत और अधिक रहेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 70-75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आयोग ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने बताया कि पहली बार सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल हुआ और सभी दिव्यांग वोटरों को मैप किया गया। उन्होंने कहा कि 5 बजे मतदान समाप्त हुआ और करीब 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। पिछले चुनाव में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अंतिम आंकड़े पिछली बार की बराबरी कर लेंगे, ईवीएम में खराबी पर ज्योति ने कहा, कुछ मशीनें खराब पाई गईं जिन्हें बदल दिया गया।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने पूजा-पाठ की फिर मतदान किया और कहा कि गुजरात में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
गुजरात में कई जगहों से ईवीएम में खराबी की खबरों पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हार से पहले कांग्रेस का ईवीएम का बहाना कर रही है। ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम की हैकिंग की खबरों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ब्लूटूथ और ईवीएम में कोई कनेक्शन नहीं है, ईवीएम मशीनों में ऐसा हो पाने के लिए ना तो रिसेप्टर्स होते हैं और न ही वायरिंग, इसलिए ऐसी खबरें गलत हैं।
मोदी बोले-धन्यवाद गुजरात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिए राज्य के लोगों का आभार व्यक्त किया है। पहले चरण का मतदान समाप्त होते ही मोदी ने ट्वीट कर राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा-धन्यवाद गुजरात, रिकार्ड संख्या में मतदान करने के लिए गुजरात की मेरी बहनों और भाइयों के प्रति आभार। मुझे दिख रहा है कि प्रत्येक गुजराती के प्रेम और समर्थन की ताकत से भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है।