राज्यमध्य प्रदेशराष्ट्रीय वरिष्ठ आईएएस और MP के गृह सचिव मसूद अख्तर का कोरोना से निधन By राष्ट्रीय हिंदी मेल - भोपाल - Jan 1, 2021 भोपाल: वरिष्ठ आईएएस और मध्य प्रदेश के गृह सचिव मसूद अख्तर का आज निधन हो गया। वे पिछले 1 माह से कोरोना से लड़ रहे थे और आज अपनी जंग हार गए।